रीवा, बड़वानी। रीवा जिले के सिरमौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 222.79 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अचानक एक्शन में मोड़ में आ गए. सीएम ने मंच से ही एक पटवारी को निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद प्रशासन का अमला हक्का-बक्का रह गया. पटवारी के खिलाफ एक किसान ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.

मुख्यमत्री ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी सरकार में घूसखोरी हरगिज माफ नहीं की जाएगी. यह सभी अफसरों को चेतावनी है कि वह सुधर जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई रिश्वत मांगे तो मुझे बताना. किसी को एक रुपया देने जरुरत नहीं है. शिकायत मिलने पर एक मिनट में नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा.

दरअसल, सिरमौर तहसील में बरौ गांव के एक किसान से पटवारी कंप्यूटर में खसरा सुधारने के बदले 15 रिश्वत हजार की रिश्वत मांग रहा था. किसान ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री समाधान में की थी.

भगोरिया मेले में जमकर थिरके सांसद सुमेर सिंह

https://youtu.be/pvq4VMQyJrU

बड़वानी जिले में इन दिनों भगोरिया पर्व की धूम है. भगोरिया पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. रविवार को ग्रामीणों के साथ-साथ नेताओ ने ढोल-मांदल की थाप पर जमकर थिरके. इस दौरान राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह भी खुद को नहीं रोक पाए, उन्होंने मांदल की थाम पर डांस किया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus