शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल के पॉश इलाके शाहपुरा में सोमवार रात हुई एक लूट की वारदात का पुलिस ने कुछ ही घंटे में खुलासा कर दिया। इस पूरे मामले में पांच आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी भी हो चुकी है और इनसे पूछताछ के आधार पर कुछ आरोपियों की खोज की जा रही है। 

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत 

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुरा इलाके में ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह परिहार अपनी पत्नी और बेटियों समेत रहते है, वे सोमवार रात में अपनी बेटी का बर्थडे मनाने घर से बाहर गए थे, उसी वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया। घर में उस वक्त इनके केयरटेकर मौजूद थे। आरोपियों ने घर में मौजूद केयरटेकर को डरा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस में मालिक के घर पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ की,जिसमें घर पर काम करने वाले नाबालिग लड़के और उसके रिश्तेदार लक्ष्मण सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई। 

MP Top News: बैतूल से बसपा प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, एशिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट क्षतिग्रस्त, बालाघाट में पीएम मोदी की चुनावी सभा, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

लूट की वारदात के दौरान यह नाबालिग भी घर पर मौजूद था। इसी ने लक्ष्मण सिंह के साथ मिलकर पूरी घटना की योजना बनाई और उसके बाद अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने धारदार चाकू, हथौड़े और एक पिस्तौल का इस्तेमाल किया। पुलिस की कार्रवाई में अब तक करीब 49 लाख रुपए की नगद राशि जब्त कर ली गई है। वहीं चोरी हुए जेवर और फरार आरोपियों की खोज की जा रही है।

कैश को लेकर पुलिस के पास नहीं है जानकारी 

वहीं घर में इतना केश क्यों रखा था इसे लेकर पुलिस ने अभी पड़ताल नहीं की है। पुलिस कमिश्नर का कहना है की पहली प्राथमिकता आरोपियों को पकड़ना था, जिस पर ध्यान दिया गया, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की अपील 

इस तरह की घटना से बचने के लिए पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से अपील की है कि वह अपने घर में अगर नगद रख रहे हैं तो उसकी जानकारी कर्मचारियों के साथ साझा ना करें क्योंकि इस तरह की घटनाओं में घर में काम करने वाले कर्मचारी ही आरोपी निकलते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H