अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) के फॉर्म में समोसा (Samosa) कचौड़ी (Kachori) और चटनी दी जा रही है। इसका एक वीडियो (Video) भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा हैं। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। वहीं बीजेपी (BJP) ने गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

इस वीडियो में ठेले पर समोसा कचौड़ी खाने पहुंचे लोग कहते हुए नजर आ रहे है कि ये कमलनाथ वाला फॉर्म है क्या? नारी सम्मान योजना वाला फॉर्म लग रहा है। क्या ना करें भाई? वहीं जब दुकानदार से पूछा कि ये फॉर्म कहा से मिला? तो उसने कहा कि पेपर वाले (रद्दी वाले) से मिला है।

आदिपुरुष के डायलॉग होंगे चेंजः विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म मेकर्स ने लिया फैसला, मनोज मुंतशिर का छलका दर्द, ट्विटर पर लिखा- एक गलती के कारण सनातन विरोधी बता दिया

भाजपा ने लगाया आरोप

बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नारी सम्मान योजना का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के छुटभैया नेता के छलावे में ना आए। कांग्रेस के नेताओं को अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल और आधार नंबर साझा ना करें। कांग्रेस संविधान के नियम का मजाक उड़ा रही हैं।

नारी सम्मान योजना के फॉर्म पर सियासत: बीजेपी ने बताया साइबर फ्रॉड और प्राइवेसी हनन का डर, कहा- यह नारी अपमान योजना, आरोपों पर बिफरी कांग्रेस

मंत्री सारंग ने कहा कि इस तरह योजना संचालित करने का अधिकार सिर्फ सरकार के पास है। पहले ही चेतावनी दी गई थी की आधार कार्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता जनता के अकाउंट से पैसा निकालने का काम कर रहे है। कांग्रेस जो काम कर रही है, ये पूरी तरह गैरकानूनी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus