शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में करप्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी कर्मचारी आए दिन रिश्वत लेते पकड़े जा रहे है। इस बीच आयुक्त अनुसूचित जाति विकास में पदस्थ एक अधिकारी को एक लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दरअसल, छिंदवाड़ा के वाणिज्य कर कार्यालय में पदस्थ उषा दाभीरकर ने जबलपुर लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि आयुक्त अनुसूचित जाति विकास में पदस्थ सहायक ग्रेड वन (अधिकारी) जीवन लाल बरार ने जाति प्रमाण पत्र की जांच दबाकर रखने के एवज में पांच लाख रुपये की डिमांड की।

ये भी पढ़ें: भोपाल ड्रग्स कांड में बड़ा खुलासा: दुबई में भी शाहवर मछली की प्रॉपर्टी, चैट्स में 100 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन, यासीन ने खोला राज, चाचा से सीखा ब्लैकमेल का तरीका

जबलपुर लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया और आरोपी को उसके पंचशील नगर स्थित मकान में ट्रैप किया। जीवन लाल बरार को रिश्वत की पहली किस्त एक लाख रुपये लेते रंगे हाथों दबोचा। फिलहाल लोकायुक्त की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: नकली तेल पर गिरी गाज: पतंजलि ब्रांड ‘महाकोष’ की नकल करने वाली कंपनी पर लीगल टीम ने की कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H