राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का विकास अब आसपास के जिलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन यानी एससीआर के रूप में होगा. भविष्य के भोपाल का गठन एनसीआर की तर्ज पर करने के लिए टीम गठित करने की कवायद शुरू हो गई है. टीम हानि-लाभ के साथ एरिया चयन और चुनौतियों का अध्ययन करने के साथ दिल्ली जाकर एससीआर गठन की प्रक्रिया समझेगी.
सीएम के निर्देश पर तेज हुई तैयारी
सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल के विकास की प्लानिंग स्टेट केपिटल रीजन की तर्ज पर करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने टीम गठित करने की तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के साथ नगरीय विकास, बीडीए, लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों के नाम मांगे हैं.
एक्सपर्ट की टीम गठित कर भेजेंगे दिल्ली
जल्द ही विभाग एक्सपर्ट अधिकारियों की टीम गठन कर एनसीआर के अध्ययन के लिए अफसरों को दिल्ली भेजेगा. इसके साथ ही भोपाल के आसपास के जिलों के इलाकों को राजधानी में शामिल कर एससीआर गठित करने की तैयारी शुरू हो जाएगी.
1985 में हुआ था NCR का गठन
आपको बता दें 1985 में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़कर दिल्ली एनसीआर का गठन हुआ था. इसके बाद ही दिल्ली बिग मेट्रो सिटी के रूप में उभरा और दिल्ली के चौतरफा विकास का रास्ता सुगम हुआ.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक