राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार चुनाव से पहले सभी वर्गों को साधने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में किसानों को साधने के लिए सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। दरअसल, प्रदेश में सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi Yojana) के पात्र नए किसानों की तलाश शुरू हो गई है। इसके तहत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) सहित मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi) का लाभ दिया जाएगा।

MP में चुनावी साल में कर्मचारियों की बल्ले बल्ले: सातवां वेतनमान देने की तैयारी में सरकार, 10 हजार तक बढ़ेगी सैलरी, 48 हजार स्थाई कर्मियों को मिलेगा लाभ

इसके लिए पटवारियों (Patwari) से कृषक परिवारों की सूची तैयार करवाई जा रही है। जिसे ग्राम सभा के समक्ष रखा जाएगा। ग्राम सभा से अनुमोदन मिलने के बाद किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए करीब 15 लाख किसानों के नाम जोड़े जाएंगे। इनमें नई जमीन खरीदने वाले, बंटवारे में मिली जमीन वाले किसानों के नाम जोड़े जाएंगे।

MP की पहली और देश की दूसरी सोलर सिटी बनेगी सांची: पीएम मोदी 10 मई को देंगे सौगात, 7.3 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

बता दें कि दोनों तरह के किसानों के लिए पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया जाएगा। प्रदेश में अभी 80 लाख किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। 15 लाख किसानों के जुड़ने के साथ ही यह संख्या 95 लाख तक पहुंच सकती है।

‘आंध्र और कर्नाटक में, बीजेपी घुस गई फाटक में’: MP BJP में बगावत की सुगबुगाहट, पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन का वीडियो वायरल, कहा- सीएम ने बुलाया लेकिन मेरे पास समय नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus