अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी। कांग्रेस कटौती प्रस्ताव ला सकती है। विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार है। सुबह 11 बजे निधन के उल्लेख के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे। एक मार्च को सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट पेश होगा।
विधानसभा में प्रश्नोत्तर का दौर
विधानसभा में आज कई विषयों को लेकर ध्यानाकर्षण किया जाएगा। अनाज के रखाव में होने वाली अनियमितता का मुद्दा सदन में गूंजेगा। कांग्रेस विधायक भूपेन्द्र मारवी ध्यानाकर्षित करेंगे। बीजेपी विधायक राजेन्द्र शुक्ला बंद पड़े मिट्टी परीक्षण केंद्र का विषय उठाएंगे। श्रद्धांजलि के बाद सदन में प्रश्नोत्तर का दौर शुरू होगा। प्रश्नकाल के बाद अध्यादेश को पटल पर रखने की प्रक्रिया होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उद्योगों की स्थापना और परिचालन के सरलीकरण के अध्यादेश को पटल पर रखेंगे । शीतकालीन सत्र के दौरान अपूर्ण उत्तरों की सूची को पटल पर रखा जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी से प्राप्त विधेयकों की सूचना सदन में दी जाएगी। सभापति तालिका की घोषणा के बाद विधायकों द्वारा आवेदनों की प्रस्तुति होगी।
आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा
शिवराज सरकार आज साल भर का लेखा जोखा ब्यौरा देगी। पिछले एक साल में प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी, रोज़गार के कितने बड़े अवसर, पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या कितनी क्या रही, औद्योगिक विकास दर, प्रदेश की आर्थिक स्थिति, राज्य के सकल घरेलू उत्पाद की स्थिति प्रति व्यक्ति आय, प्रदेश भर ऋण कृषि और औद्योगिक विकास रोज़गार के साथ, सरकार के प्रमुख योजनाओं की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।प्रदेश में वर्ष 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय 1,24,685 रुपये थी। इस बार प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि संभावित है। पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या में भी कमी आ सकती है।
बीजेपी विधायक दल की बैठक
बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक शाम 7.30 बजे सीएम हाउस में बुलाई गई है। बजट सत्र को लेकर विधायकों से चर्चा होगी। सदन में विपक्ष को काउंटर करने की रणनीति बनेगी। बजट सत्र में पूरे समय मौजूद रहने की रणनीति बनेगी। सत्र और कार्यवाही में आक्रामक मोड में रहने के निर्देश दिए जाएंगे।
एमपी में हड़ताल का दौर
मध्यप्रदेश में हड़ताल और प्रदर्शन का दौर जारी है। 22 फरवरी से शुरू हुई वकीलों की हड़ताल 2 मार्च तक जारी रहेगी। पुराने 25 प्रकरण को निपटाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन के आव्हान पर हड़ताल की जा रही है। सोमवार को भी कार्यकारिणी की बैठक में हड़ताल को बढ़ाने का फैसला लिया गया। प्रदेश के करीब 8 हजार से भी ज्यादा अधिवक्ता हड़ताल पर है। ज्ञापन सौंप दो दिन के अंदर प्रशासनिक आदेश पर विचार करने और वापस लेने की बात कही है। दो मार्च को संभाग के समस्त जिलों और तहसीलों में अध्यक्ष और सचिव मीटिंग कर फैसला लेंगे।
इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
आज कई इलाकों में बिजली कट-ऑफ रहेगी। 6 से 7 घंटे का पॉवर शटडाउन रहेगा। कुछ इलाकों में लाइनों से जुड़े मेंटेनेंस के काम किए जाएंगे। विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, हनीफ कॉलोनी, ग्रीन सिटी, कोलुआ सहित आसपास के इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पॉवर कट रहेगा। गरसिया फीडर से जुड़े मक्सी, रापडिया, बर्रई, छान, बगली, अमझरा, बावड़िया खुर्द, झागरिया खुर्द इलाके समेत इन में बनी कॉलोनियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक