राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के आतंकी को राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका रूटीन चेकअप हुआ। इस दौरान कई थानों की पुलिस जेल से हॉस्पिटल तक सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। कुछ देर के लिए अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे सिमी आतंकी आमिल परवेज को कड़ी सुरक्षा के बीच भोपाल के जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका रूटीन चेकअप किया। बताया गया कि सिटी स्कैन और कई अन्य जांच के लिए उसे भोपाल सेंट्रल जेल से लाया गया था। अस्पताल में करीब एक घंटे तक उसकी कई तरह की जांच की गई।

ये भी पढ़ें: सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंधः बंदी कई महीनों से चला रहा था मोबाइल, अपराधियों के मौज का अड्डा बना कारागार

इस दौरान सेंट्रल जेल से जेपी अस्पताल तक कई थानों की पुलिस सुरक्षा में लगी थी। वहीं जेपी अस्पताल कुछ देर के लिए छावनी में बदल गया था। बताया जा रहा है कि आमिल का रूटीन चेकअप के तहत सिटी स्कैन होना था। जांच के बाद उसे वापस केंद्रीय जेल ले जाया गया है। आपको बता दें कि साल 2016 से आमिल परवेज भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें: समझाइश देना पड़ा महंगा: बच्चों के झगड़े में युवक का कान काटा, मामूली धाराओं में केस दर्ज होने पर परिजनों का विरोध

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m