शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम (Madhya Pradesh Weather) के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कही भीषण गर्मी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। आज भी कई जिलों में सूरज की तपिश से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। वहीं कई इलाकों में तेज गरज के साथ हवा चलने के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। शनिवार को दमोह में सबसे ज्यादा 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं आज भी कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ तेज हवा चलने के आसार है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के बैतूल, हरदा, सिहोर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, अनूपपुर, डिंडोरी छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट और सागर जिलों में हल्की बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है।
MP Weather Alert: प्रदेश में इस दिन होगी मानसून की एंट्री, आज 16 जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश में दोपहर में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। धूप से लोगों के हाल-बेहाल हैं। दोपहर के समय चुभन और तल्ख धूप से लोग बाहर निकलने से भी कतराते हैं। वहीं भोपाल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। भीषण गर्मी के चलते भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने 19 जून तक बच्चों के लिए स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 19 जून तक छुट्टी रहेगी। 19 जून के बाद ही स्कूल खोले जा सकेंगे।
बड़ी खबर: 19 जून से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
बता दें कि 15 जून से स्कूल खुलने वाले थे। लेकिन भोपाल में अभी दिन में तापमान 41 डिग्री के पार चल रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। इसलिए कलेक्टर ने यह आदेश दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक