
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में पांच साल की मासूम के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में विशेष न्यायाधीश ने तीन अतुल निहाले, अतुल की मां और बहन तीनों को दोषी ठहराया था। वकील की दलील के बाद कोर्ट ने अतुल की मानसिक जांच के लिए समय दिया है। अब इस मामले में अदालत 17 मार्च को फैसला सुनाएगी।
यह पूरी घटना 24 सितंबर 2024 की है। भोपाल के शाहजंहानाबाद स्थित वाजपेई मल्टी से 5 साल की बच्ची सृष्टि भालसे लापता हो गई थी। घटना के दौरान पिता सुभाष भालसे और मां दोनों कही गए हुए थे, बच्ची दादी के साथ घर पर थी। बच्ची दादी के पास से दूसरे फ्लैट में किताब लेने गई और फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और बच्ची की तलाश शुरू की।
ये भी पढ़ें: लापता बच्ची का मिला शव: 48 घंटे बाद मल्टी में मिली मासूम सृष्टि की लाश, लोगों में आक्रोश
48 घंटे बाद मिली थी लाश
रातभर सर्चिंग के बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन सुबह फिर सर्चिंग शुरू की। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारियां बांटी। इलाके के सीसीटीवी, नाला, लोगों के घरों की जांच की गई। 27 सितंबर की सुबह नगर निगम से मल्टी के पिछले हिस्से ही सफाई कराई जा रही थी। करीब 48 घंटे बाद बिल्डिग के पास ही बंद घर में सृष्टि की लाश मिली।
ये भी पढ़ें: MP Budget 2025: मेडिकल सीटों में इजाफा, 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना समेत आयुष्मान योजना को लेकर बड़ा ऐलान, जानें स्वास्थ्य के लिए क्या क्या है प्रावधान
तीनों को ठहराया था दोषी
पुलिस ने विवेचना पूरी करने के बाद 20 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ विशेष न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया था। अतुल निहाले ने बच्ची का रेप कर हत्या की थी। अतुल की बहन चंचल भालसे ने शव छुपाने में मदद की और आरोपी की मां बसंती बाई ने इस घटना के जानकारी सब से छुपाई थी। विशेष न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल ने इस मामले में तीनों को दोषी ठहराया था।
17 मार्च को होगा फैसला
न्यायालय में बुधवार 12 मार्च को सजा पर फैसला होना था। लेकिन आरोपी के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि आरोपी अतुल मानसिक रोगी है, उसका साल 2015 से इलाज चल रहा है। वकील की दलील के बाद कोर्ट ने आरोपी की मानसिक जांच के लिए समय दिया है। अब अदालत इस मामले में 17 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें