शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे है। जालसाज अलग अलग तरीकों से लोगों को अपने में जाल में फंसाते है फिर लाखों करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करते है। इसे देखते हुए राज्य साइबर सेल ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
देवउठनी ग्यारस के बाद देश में वैवाहिक और अन्य मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जाता है। वर्तमान में अधिकतर शादी के इन्विटेशन कार्ड व्हाट्सअप के जरिए भेजे जा रहे है, क्यों कि यह काम आसान करता है और कार्ड बनवाने पर होने वाले खर्च को भी बचाता है। वहीं दूसरी ओर साइबर ठगों ने शादी के इन्विटेशन कार्ड के जरिए लोगों को ठगने का नया तरीका ढूंड निकाला है। साइबर ठग आजकल इन मंगल अवसरों का अनुचित लाभ उठा रहे हैं। .APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल हैकर कर रहे हैं।
इसे देखते हुए राज्य साइबर सेल ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। शादी के कार्ड के नाम पर भेजे जाने वाले APK फाइल से सावधान रहने की सलाह दी गई है। APK फाइल डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाता है। किसी भी नंबर द्वारा भेजे गए Apk फाइल पर क्लिक न करें। मोबाइल पर कोई ऐप इंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर जैसे आधिकारिक एप स्टोर का उपयोग करें। अपने व्हाट्सएप पर मीडिया ऑटो डाउनलोड सेटिंग ऑफ या नो मीडिया रखें।
यहां करें संपर्क
वहीं कोई ठगी होती है तो तुरंत सायबर सेल को संपर्क करें। आपको किसी तरह की साइबर अपराध की जानकारी मिलती है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या cyber crime help line (toll free) नंबर 1930 पर कॉल करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक