राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आचार संहिता लगने के आसपास आएगी। गोविंद सिंह ने कहा कि हमारे टिकट तय हैं, लेकिन सूची बाद में जारी की जाएगी।

डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मेहनत करके अपना काम चला रहे हैं। हमारे टिकट लगभग फाइनल है, आचार संहिता लगने के आसपास टिकट वितरण का काम होगा। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रत्याशियों को पैसा बांट रखा है। बीजेपी ने उम्मीदवारों को 20-20 करोड़ दे रखे हैं।

PM मोदी ने MP को दी करोड़ों की सौगात: बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का किया भूमिपूजन, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

वहीं स्वामी रामभद्राचार्य जी के बयान पर गोविंद सिंह ने कहा कि ‘जाकी रही भावना जैसी’ भगवान ने जिसको जैसी बुद्धि दी है, वह वैसा बोलेगा। चुनाव राजनीतिक दलों के बीच होता है या धर्म के बीच होता है ? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संविधान में साफ लिखा है धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगा जा सकता। आचार संहिता में धर्म के आधार पर वोट मांगने पर कार्रवाई होती है।

अधिकतम बोली पूरे होने तक होल्ड रहेगी सूची- बीजेपी

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अधिकतम बोली पूरे होने तक सूची होल्ड रहेगी।

जन आशीर्वाद यात्राः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने एमपी में दो तिहाई बहुमत से जीत का किया ऐलान, प्रभात झा ने कमलनाथ की तारीफ की

आशीष अग्रवाल ने कहा कि साधु संतों ने हमेशा धर्म और धर्म में भेद बताया है और सही रास्ता दिखाया है जब-जब धर्म की बात होगी अधर्मियों को चिंता होगी, राम विरोधियों को इससे चिंता होगी। साधु-संत राजनीति को दिशा देते आए हैं। अधर्मियों को न राम की बात समझ आएगी न रामभद्राचार्यजी की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus