शब्बीर अहमद,भोपाल। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) कथावाचन के साथ ही अपने बयानों की वजह से भी अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते है। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वो चर्चा में आ गए है। दरअसल देवकीनंदन ठाकुर इन दिनों राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान में श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं। उनके पंडाल में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच कथा के दौरान उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार से आग्रह करना चाहेंगे कि ”स्कूल कॉलेजों में बॉलीवुड गानों पर बहन बेटियों के नाचने का कार्यक्रम बंद होना चाहिए। ये विद्या के मंदिर हैं, जिसे अशुद्ध किया जा रहा है। अपने गंदे विचारों से अशुद्ध किया जा रहा है। 

आस्था या अंधविश्वास! जिस महिला की दर्ज है गुमशुदगी रिपोर्ट, वह खुद को मां नर्मदा का बता रही अवतार, आर्शीवाद लेने लोगों की लगी लंबी कतार, पुलिस भी भक्ती में डूबी

लव जिहाद पर भी इशारों में बोलते हुए कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि ”स्कूल कॉलेजों में वहशी दरिंदे नई नई बाईक लेकर घूम रहे हैं, वो इसलिए कि तुम्हारे पिता को शर्म भरी जिंदगी दे सकें।”  साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में यह कानून बनना चाहिए कि हर व्यक्ति सिर्फ अपने धर्म में ही शादी कर सके। उन्होंने कहा कि मॉडर्न एजुकेशन ने बच्चों का चरित्र बेकार कर दिया है।

‘चंबल अंचल के लिए Do Not Disturb फंक्शन सेट था’: सिंधिया बोले- कांग्रेस सरकार आई, हमारा मकसद विकास और प्रगति था लेकिन बड़े मियां छोटे मियां की जोड़ी आ गई, एक बार भी चेहरा नहीं दिखाया

देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि ”नई पीढी कथा में क्यों जाना पसंद नहीं करती, इसलिए कि कथा में सुधारने के लिए सिखाया जाता है, मार्ग बताया जाता है। मूवी इसलिए पसंद है क्योंकि वहां नंगा नाच किया जाता है। वहां देख देखकर कहते हैं-इट्स माय लाइफ इट्स माय चॉइस। इससे पहले भी देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदुत्व और सनातन के विषय पर अपनी कथाओं के दौरान कई बार चर्चा की है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus