अमृतांशी जोशी, भोपाल। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने बुधवार सुबह ‘“’आनंद के धाम जय श्री राम’ प्रतियोगिता के 40 सफल परीक्षार्थियों के पहले समूह को अयोध्या के लिए रवाना किया। ये सभी हवाई जहाज से लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से बस के जरिए अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सुबह 6 बजे मानस भवन में संवाद किया। संवाद के बाद सभी परीक्षार्थी बस में बैठकर राजा भोज हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। अयोध्या दर्शन के लिए मुफ्त हवाई सफर पर निकले एमपी के चयनित 40 परीक्षार्थियों के समूह ने एक साथ जय श्री राम के नारे के साथ अपनी यात्रा की ओर प्रस्थान किया। मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में कुल 172 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की थी, जिन्हें अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी विजेता परीक्षार्थियों को 40-40 के समूह में दर्शन के लिए ले जाया जाएगा।

MP: माता टेकरी की पहाड़ी पर भूस्खलन, हनुमान मंदिर का टूटा पिलर, सांसद और एसडीएम ने लिया जायजा

तुलसी मानस प्रतिष्ठान के कार्य अध्यक्ष ने सभी लोगों का गमछा पहना कर स्वागत किया और बताया कि ‘आनंद के धाम जय श्री राम’ प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन पिछल साल 10 अक्टूबर 2022 को किया गया था। इस परीक्षा में करीब 25 हजार 488 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 22 हजार 852 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही आम नागरिकों ने भी भाग लिया था। इस परीक्षा में कुछ 172 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की थी।

परीक्षा में हुए सफल 172 विजेता परीक्षार्थियों को 40-40 के समूह में अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। इसी के चलते पहला जत्था अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हो चुका है। सभी परिक्षार्थी बस में बैठकर राजा भोज हवाई अड्डे पहुंचे जहां से लखनऊ के लिए रवाना हुए।

शिवराज कैबिनेट के फैसले: तबादलों की तारीख बढ़ी, अब ‘मामा की थाली’ भी मिलेगी, 6 नए मेडिकल कॉलेज, 33 नए CM राइज स्कूल समेत कई प्रस्तावों पर मुहर

बता दें कि रामचरितमानस के अयोध्या कांड पर प्रतियोगिता आजोति की गई थी। जिसमें 172 परीक्षार्थी सफल हुए थे। विजेताओं को 40-40 के समूह में अयोध्या स्थित रामलला के दर्शन कराए जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus