शब्बीर अहमद, भोपाल। सुरेश कुमार कैत ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की शपथ ले ली हैं। राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे।
जस्टिस सुरेश कुमार कैत को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का 28वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 6 महीने का होगा। जस्टिस सुरेश कैत दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज रह चुके हैं। एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए सुरेश कुमार का नाम 17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने अनुशंसा किया था।
ये भी पढ़ें: Big Breaking: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 12 साल बाद सरकार ने 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति की निरस्त
आपको बता दें कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद 24 मई को जस्टिस रवि मलिमठ के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली था। इस दौरान जस्टिस शील नागू और जस्टिस संजीव सचदेवा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले जुलाई में कॉलेजियम ने जस्टिस जीएस संधूवालिया को इस पद के लिए अनुशंसा की थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर जस्टिस कैत को नियुक्त किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक