शब्बीर अहमद, भोपाल। Bhopal Tantrik Railway Employee: राजधानी भोपाल में रेलकर्मी ने नेपाली युवक की हत्या कर दी। आरोपी किन्नर बनकर उस पर अननेचुरल सेक्स का दबाव बनाता था। मना करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है।

‘संस्कार न मिलने पर अर्धनग्न रहती हैं लड़कियां’, लड़कियों के पहनावे पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर, अनिरुद्धाचार्य बोले- नग्नता की ओर जा रहा समाज

दरअसल, 4 सितंबर को रेलवे कॉलोनी के पास पानी के गड्ढे में एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान 50 वर्षीय कमल नेपाली के तौर पर हुई। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि 60 साल के ओम प्रकाश ने उसकी पैर से गला दबाकर हत्या की थी और शव को पार्किंग के पास फेंक दिया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ओम प्रकाश रेलकर्मी है जो रेलवे में AC टेक्नीशियन का काम करता था। मृतक स्टेशन में चाय ठेला लगाता था। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। आरोपी ने कमल नेपाली को सेवादार बनने का ऑफर दिया और अपने सरकारी आवास में ले गया। जहां वह किन्नर बनकर उससे अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश करता था। 

7 साल की बच्ची से रेप की कोशिश: बहला फुसलाकर घर ले गया हैवान पड़ोसी, बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में मां ने पकड़ा

इससे परेशान होकर कमल काम छोड़कर चला गया था। 4 तारीख को ओम प्रकाश ने उसे खाने पर बुलाया और अननेचुरल सेक्स का दबाव बनाने लगा। युवक ने मना किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी और पैर के पंजे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।  

कट्टे की नोक पर घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदातः 3 लाख नकदी और सोने-चांदी के जेवर लूटकर भाग गए

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी रेलवे में नौकरी के अलावा तंत्र-मंत्र भी करता था। वह घर में साधु के भेष में रहता था। पुलिस को ओमप्रकाश के मोबाइल से तंत्र-मंत्र करने के वीडियो मिले हैं।  

शाहिद मछली को मिला शूटर का दर्जा: NHRC ने दिए जांच के आदेश, प्रियंक कानूनगो बोले- आपराधिक खेल के खिलाड़ी पकड़े जाएं

बताया जा रहा है कि आरोपी अन्य युवकों के साथ भी अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश करता था। युवाओं को पैसे और शराब का लालच देकर अपने सरकारी निवास पर लाता था। करीब 3 महीने पहले वह एक युवक का गुप्तांग काट चुका था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H