शब्बीर अहमद, भोपाल। तंजानिया (Tanzania) के राजनीतिक डेलिगेशन ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (V. D. Sharma) से मुलाकात की। इस दौरान तंजानिया के सत्तारूढ़ दल CCM के वाइस चेयरमैन ने कहा कि भाजपा (BJP) विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। बीजेपी डेवलमेंट पर काम करती है।

दरअसल, तंजानिया का प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) आया है। यह प्रतिनिधिमंडल एमपी बीजेपी की संगठन की कुशलता, कामकाज के तरीके को देखेगा। मध्यप्रदेश बीजेपी से सफलता के टिप्स लेगा। तंजानिया का डेलिगेशन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) से भी मुलाकात करेगा। सीएम शिवराज के साथ पौधारोपण करेंगे।

हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छात्रों को रास नहीं!: प्रदेशभर में सिर्फ 25 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन

इसके पहले तंजानिया के डेलिगेशन ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी और प्रदेश की राजनीति पर चर्चा हुई। सत्तारूढ़ दल सीसीएम (CCM) के वाइस चेयरमैन अब्दुल रहमान किनाना ने कहा कि तंजानिया और भारत (India) के राजनीतिक रिश्ते बहुच अच्छे है, लगातार सुधार की ओर बढ़ रहे है। विश्व के समग्र सामाजिक विकास में भारत की अहम भूमिका है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। दुनिया के सारे देशों के राजनीतिक दल चुनाव और राजनीति के बारे में काम करते हैं, तो वहीं भाजपा डेवलपमेंट (Development) पर काम करती है। भारत में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। बीजेपी स्कीम का अध्ययन करने आए हैं, अच्छी बातों को तंजानिया में भी लागू किया जाएगा।

बीटिंग द रिट्रीट समारोह आजः राज्यपाल मंगू भाई पटेल होंगे शामिल, कमलनाथ आज छिंदवाड़ा दौरे पर

बता दें कि News 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट काम (Lalluram.com) की खास बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सबसे पहले तंजानिया के प्रतिनिधिमंडल (Delegation of Tanzania) के मध्यप्रदेश आने की जानकारी दी थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus