शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक टेंट कारोबारी हिमांशु यादव के सुसाइड का मामला सुर्खियों में है। 18 दिन बाद सामने आए एक वीडियो ने इस घटना को और सनसनीखेज बना दिया है। इस वीडियो में हिमांशु ने अपनी मौत का कारण अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना को बताया है। हिमांशु ने वीडियो में खुलासा किया कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें और उनके पिता को जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। 

READ MORE: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं ‘श्रद्धा’ की LOVE स्टोरी: प्यार को पाने की चाहत में छोड़ा इंदौर, मिला तो सिर्फ धोखा, फिर सात दिन बाद…

मानसिक रूप से टूट चुके हिमांशु ने कहा, “मुझे माफ करना मम्मी-पापा, मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं।” इस वीडियो ने उनके परिवार और पुलिस को झकझोर कर रख दिया है। हिमांशु की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला भोपाल में हाल के दिनों में पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से जुड़े सुसाइड के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करता है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि हिमांशु को इस कदम तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार परिस्थितियां क्या थीं। पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H