राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता के घर पर हुई चोरी का खुलासा हो गया है। नौकरानी ही इस पूरे खेल की मास्टरमाइंड निकली। कांग्रेस नेता के घर की नौकरानी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 6 लाख का सोना (Gold) बरामद किया है।
दरअसल, कोहेफिजा इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता यासिर अहमद के घर से लाखों के जेवरात चोरी हुए थे। इसकी शिकायत के आधार पर कोहेफिजा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान कांग्रेस नेता के घर की नौकरानी तान्या भार्गव ही चोरी के इस खेल की मास्टरमाइंड निकली। तान्या ने नागपुर निवासी बॉयफ्रेंड आशीष तोरण के साथ मिलकर साजिश रची थी।
ये भी पढ़ें: राजधानी में कांग्रेस नेता के घर चोरी: 30 KG दाल और गैस सिलेंडर ले गए चोर, इधर बदमाशों ने पार्षद कार्यालय के सामने खड़ी गाड़ी में लगाई आग
एसीपी अनिल वाजपेई ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले यासिर अहमद ने 4 अगस्त को एक रिपोर्ट की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि घर पर सोने के गहने नहीं मिल रहे है। उन्होंने घर की नौकरानी पर शंका जताई थी। इसके आधार पर नौकरानी तान्या भार्गव को बुलाकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। एसीपी अनिल ने बताया कि दो सोने के कड़े तान्या भार्गव के पास मिले और चार कड़े नागपुर में रहने वाले आशीष तोरण को दिए थे। दोनों के पास से सोने के जेवरात बरामद किए गए है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें