शब्बीर अहमद, भोपाल। गैस राहत अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार का बडा फैसला सामने आया है। गैस राहत अस्पतालों में अब प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञों, कंसलटेंट और चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी। 2 साल के लिये चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर ली जाएंगी।

भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास विभाग के अधीन 6 अस्पतालों और 9 औषधालयों में चिकित्सा सेवाओं को दुरूस्त करने की कोशिश की जा रही है। वरिष्ठ परामर्शी (प्राध्यापक के समकक्ष), परामर्शी (सह प्राध्यापक के समकक्ष), कनिष्ठ परामर्शी (सहायक प्राध्यापक के समकक्ष), विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों पर 2 साल के लिये नियुक्ति होगी। इच्छुक चिकित्सक विभागीय वेबसाइट से आवेदन पत्र से अप्लाई कर सकते हैं। www.bgtrrdmp.mp.gov.in से आवेदन डाउनलोड कर पूरी जानकारी भरकर संचालनालय, गैस राहत एवं पुनर्वास, शिवाजी नगर, भोपाल में 10 जून, 2024 तक जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी: जब मर्जी आ रहे, समय से पहले जा रहे, मरीज परेशान,

इसे भी पढ़ेंः पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर की हत्या: फिर खुद लगा ली फांसी, फैली सनसनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H