शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश से साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। जालसाजों ने एक युवक को घर में डिजिटल अरेस्ट कर लिया। फिर पोर्न वीडियो के नाम पर धमकी दी। ठगों ने कहा कि ‘भोपाल पुलिस से बोल रहा हूं, तुम अश्लील वीडियो देखते हो’ यह कहकर दो लाख रुपये की डिमांड की। हालांकि जागरूकता की वजह से युवक बच गया।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक को घर में करीब एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया गया। साइबर ठग ने युवक को कॉल किया और कहा कि मैं भोपाल पुलिस से बोल रहा हूं। तुम अश्लील वीडियो देखते हो। पोर्न वीडियो के नाम पर धमकी दी और युवक से 2 लाख रुपये की डिमांड कर डाली। पुलिस बनकर ठग धमकाता रहा, लेकिन युवक ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए। जागरूकता की वजह से युवक साइबर ठगों से बच गया।

ये भी पढ़ें: पासपोर्ट सेवा केंद्र के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर: MP में आवेदन की प्रक्रिया होगी और भी आसान, जानें क्या है विदेश मंत्रालय का प्लान

आपको बता दें कि साइबर ठग विभिन्न तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते थे। इस तरीके से ये आपको भी वाइस कॉल, वीडियो कॉल करेंगे, आपको डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट करेंगे और फिर पैसा वसूलेंगे। जबकि इस तरह से कोई डिजिटल अरेस्ट नहीं होता है। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।

यहां करें संपर्क

ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहें और उनकी बातों में न आएं। अगर आपको किसी तरह की साइबर अपराध की जानकारी मिलती है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या cyber crime help line (toll free) नंबर 1930 पर कॉल करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H