अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (MP Corona Update) एक बार फिर से डराने लगा है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में 57 नए केस सामने आए है। सबसे अधिक 17 संक्रमित इंदौर से पाये गए है। वहीं राजधानी भोपाल से 13 मरीज मिले है। कोरोना संक्रमित मरीजों की एक्टिव संख्या 300 के पार पहुंच गई है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 322 पहुंच गई। पॉजिटिव रेट 10.1 है।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को 707 संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच की गई। जिसमें 57 लोग पॉजिटिव पाए गए।। इनमें सबसे अधिक इंदौर से 17 मरीज सामने आए है। वहीं भोपाल से 13, ग्वालियर में 10, राजगढ़ और जबलपुर में 6-6, सीहोर में 5 संक्रमित मिले है।

MP में बड़ा ट्रेन हादसा: तीन मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन में लगी आग, 2 घायल, दो पायलट की फंसे होने की आंशका, बिलासपुर-कटनी रूट की ट्रेनें प्रभावित

बता दें कि कल जबलपुर में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत (death from corona) हो गई। कोरोना की चपेट में आए 73 साल के अरुण चड्डा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत का कारण कॉर्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) बताया जा रहा है।

MP Morning Headlines: CM शिवराज आज हरदा और दिल्ली जाएंगे, मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा, सीहोर दौरे पर दिग्विजय सिंह, कांग्रेस मोर्चा संगठन की मीटिंग

हेल्थ डायरेक्टरेट ने जारी की एडवाइजरी

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हेल्थ डायरेक्टरेट ने एडवाइजरी जारी की है। सभी जिला कलेक्टर्स और सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं। फोर टी की रणनीति पर काम किया जाए। टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण रणनीति को अपनाने के निर्देश दिए है। राज्य में कोविड सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus