अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में (MP Corona Update) कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए है। राजधानी भोपाल में सबसे अधिर 16 संक्रमित मरीज मिले है। इंदौर जिले से 7, नर्मदापुरम 2, सागर 2, उज्जैन 2, ग्वालियर एक, जबलपुर एक सीहोर से एक मरीज सामने आए है।

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 201 है। पॉजिटिविटी दर 6.5 प्रतिशत पहुंच गया है। कल 29 नए केस मिले थे। वैक्सीनेटेड मरीजों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

MP में CORONA के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता: पिछले 24 घंटे में मिले 29 नए मरीज, राजधानी में सबसे अधिक मामले, जानिए अपने जिले का हाल

मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन अपडेट

मध्यप्रदेश में अब तक कुल टीके-13,39,37,294 लग चुके है। जिसमें प्रथम डोज- 6,07,49,271, द्वितीय डोज-5,92,32,037 और प्रिकॉशन डोज-1,39,55,986 लोगों को दी जा चुकी है।

MP बोर्ड छात्रों के लिए अच्छी खबर: 10वीं-12वीं के 19 लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक, इन विषयों में दिया जाएगा Bonus

कल से मॉकड्रिल

देश के कुछ राज्यों में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकरण में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी रखना महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार अप्रैल माह में पेन इंडिया मॉक ड्रिल का आयोजन कर रही है। केंद्र सरकार के कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक तैयारियों के साथ 10 और 11 अप्रैल को (चिन्हित कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य सुविधाओं सहित) मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus