अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्मी में मॉनसून जैसे हालात है। प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। राजधानी भोपाल, सीहोर समेत कई जगह ओले गिरे थे। भोपाल में 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चली। बारिश के बाद दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज कटनी, सागर, नरसिंहपुर, पन्ना, जबलपुर, विदिशा, भिण्ड, रायसेन, दतिया जिले में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। चंबल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों के साथ इंदौर, उज्जैन, रीवा संभागों के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।

MP Teacher Recruitment 2023: MP के सरकारी स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, 8720 पदों पर भर्ती के लिए 18 मई से शुरू होंगे आवेदन, यहां देखिए पूरी डिटेल्स

MP में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। प्रदेश में अप्रैल के आख़िर में पिछले 10 साल में बारिश नहीं हुई। आने वाले 4-5 दिनों तक इसी तरह मौसम रहेगा। मई के पहले हफ्ते में भी तापमान कम रहेगा। दूसरे हफ्ते तक प्रदेशभर के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिक अश्फाक हुसैन ने आने वाले 4-5 दिनों में प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

जबलपुर में आंधी तूफान से गिरा बिजली का तार

कुमार इंदर, जबलपुर। जिले में बीती रात तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई। ओमती थाना अंतर्गत नागरथ चौक पर आंधी तूफान के चलते बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे वाली जगह से लोगों का आना जाना बंद कराया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने बिजली की सप्लाई बंद की। बाद में लाइन ठीक कर रास्ता चालू किया गया।

बुरहानपुर में बारिश ने मचाया तांडव

मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले गिरने के साथ किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। कहीं पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए तो कहीं बिजली के पोल गिरे। बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की केले की फसल भी खराब हो चुकी है। बभाडा, खामनी, फोपनार, भावसा, पिपरी, रैयत, मालवीर, जंबु पानी मोहद जैसै कई गांवों में किसानों की मक्का और प्याज की फसल खराब हो चुकी है। सबसे ज्यादा केले पर ओले की मार से पूरी तरह खराब हो गये। बाजारों में छोटे छोटे दुकानदारों का भी काफी नुकसान हुआ। वहीं सांसद और कलेक्टर सुबह से खराब हुई फसलों का निरीक्षण करने खेतों में पहुंचे है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मांगी माफी: भगवान सहस्त्रबाहु पर दिए बयान पर जताया खेद, कहा- किसी की भावना आहत हुई हो तो क्षमा चाहता हूं

मंदसौर में बारिश का दौर

प्रीत शर्मा, मंदसौर। जिले सहित अंचल में फिर बारिश का दौर शुरू हुआ। अलसुबह से जिले के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है। शहर में मूसलाधार बारिश जारी है। सुबह से आसमान में जमे हुए घने काले बादल जमकर बरस रहे है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus