मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे सुबह 10.30 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। जहां 11 करोड़ से निर्मित मेघदूत पार्किंग, 27 करोड़ की लागत से बने अन्न क्षेत्र का लोकार्पण, 500 करोड़ की बनने वाले भक्त निवास और 17 करोड़ से बनने वाले फेसिलिटी सेंटर का भूमि पूजन करेंगे।

जबलपुर जाएंगे सीएम

CM शिवराज सिंह आज जबलपुर भी जाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा का जबलपुर शहर में शुक्रवार 22 सितंबर को आगमन होगा। जबलपुर महानगर की पश्चिम व केंट विधानसभा में मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर जनता का आशीर्वाद लेंगे।

कमलनाथ का पांढुर्णा दौरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज पांढुर्णा दौरे पर रहेंगे। जहां वे सुबह 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा अनावरण करेंगे। कमलनाथ के साथ शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी हुंकार भरेंगे।

CM शिवराज जबलपुर में करेंगे विशाल मेगा रोड शो: 2-2 विधानसभा में करेंगे जनसभा को संबोधित, महाकौशल की जन आशीर्वाद यात्रा का होगा समापन 

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा

कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा का आज चौथा दिन है। पूर्व CM कमलनाथ पहली बार जनाक्रोश यात्रा में शामिल होंगे। वे छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा की यात्रा में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे सुरेश पचौरी के नेतृत्व में परासिया विधानभा में जन आक्रोश यात्रा होगी।

भोपाल में बिजली रहेगी गुल

आज सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक कोलार रोड होशंगाबाद रोड पुराना भोपाल और अरेरा हिस्से समेत कई इलाकों में दो से 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी। सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तक ताजुल मस्जिद चाहिए चौराहा जीपीओ ऑफिस बिरला मंदिर एमएलए रेस्ट हाउस तुलसी परिसर सई कॉलोनी सूरजकुंड अवंतिका कोफ्ता ट्रांसपोर्ट नगर लालवानी डेयरी एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती होगी

MP चुनाव की तैयारियां तेज: 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, जानिए कब तक लागू हो सकती है आचार संहिता ?

सुबह 10:00 से 6:00 तक आर्शीवाद कॉलोनी बजरंगी चौराहा सागर एनक्लेव फाइन कैंपस एवं आसपास के क्षेत्र में 8 घंटे तक और दोपहर 1 से शाम 5:00 बजे तक फतेहगढ़ नगर निगम ऑफिस इमामी गेट चौराहा बादल महल कैसे रहता अदालत पंप न्यू फूड एक्सटेंशन विवेकानंद में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। वहीं सुबह 9:00 से दोपहर 4:00 बजे तक वल्लभ भवन और आसपास के क्षेत्र में 7 घंटे बिजली कटौती रहेगी।

MP मिशन 2023: अब कांग्रेस ने लिया गंगा जल का सहारा, जानिए क्या है ये खास प्लान…

पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन

23 सितंबर को राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा स्थित दशहरा मैदान में पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन होगा। जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे। 413 नगरीय निकाय और समस्त ग्राम पंचायतें वर्चुअली जुड़ेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही पथ-विक्रेताओं से चर्चा भी करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus