शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सुबह 10 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। 10.20 बजे भोपाल के बोट क्लब पर वायुसेना के एयर शो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 12.30 बजे नीमच जाएंगे। जहां भादवामाता लोक का भूमिपूजन, जनदर्शन कार्यक्रम, बायोटेक्नोलॉजी पार्क का भी भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 पर इंदौर पहुंचेंगे। जहां इंदौर मेट्रो रेल के कॉरिडोर के ट्रायल का शुभारंभ, विभिन्न अधोसंरचना कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री रात 11.30 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में आज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने वाली बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों पर चर्चा होगी। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। समिति के अन्य सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों पर फैसला लिया जा सकता है।

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा: कहा- सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को दूंगा रोजगार, ताकि पलायन न करना पड़े

वायुसेना का एयर शो

आज दुनिया मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से वायु सेना का दम देखेगी। दरअसल, आज भारतीय वायु सेना की 91वां स्थापना दिवस है। भोपाल में वायुसेना एयर शो करेगी। वायु सेवा के लड़ाकू विमान आसमान पर करतब दिखाएंगे। एयर शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर करतब दिखाते नजर आएंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज कार्यक्रम में शामिल होंगे। फ्लाई पास्ट कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023: 1 अक्टूबर को सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ, मशहूर गायिका शिल्पा राव और पवनदीप राजन देंगे मनमोहक प्रस्तुति

21 विमान राजाभोज एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे। 65 लड़ाकू विमान हैरतअंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित करेंगे। इस समारोह में महिला पायलट भी शामिल होंगी। आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर कुछ लड़ाकू विमान भी यहां अपना प्रदर्शन करेंगे। तेजस, आकाश गंगा, चिनूक, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर, सूर्यकिरण जैसे विमान और हेलीकाप्टर अपना जौहर दिखाएंगे। 400 के करीब पायलट और आफिशियल सहभागिता करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus