अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम (Madhya Pradesh Weather Update) का दो अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार है, तो कई जगहों पर आंधी बारिश जारी है। आज भी कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal) में सुबह ही मौसम का मिजाज बदल गया। भोपाल में रिमझिम बारिश (Rain) हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी कई जिलों में आंधी-हल्की बारिश के आसार है। भोपाल, राजगढ़, इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, धार, रायसेन, विदिशा, आगर, शिवपुरी, बैतूल, मुरैना, सीहोर, खंडवा, हरदा, सागर, नर्मदापुरम, में आंधी बारिश की संभावना जताई है।

MP में सेंट्रल जीएसटी विभाग की कार्रवाई: टी एम इंटरप्राइजेज पर मारी रेड, लाखों की GST चोरी होने की आशंका

भोपाल में रिमझिम बारिश

इन जगहों पर भीषण गर्मी

मध्य प्रदेश के खजुराहो (Khajuraho) में रिकॉर्ड 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। सीजन में पहली बार पारा इतना चढ़ा है। नौगांव, सीधी, सतना, दमोह, रतलाम, नरसिंहपुर और खरगोन में भी तापमान 40-42 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रदेश के 17 शहरों में 40 डिग्री या इससे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: आज सिवनी और जबलपुर दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, कांग्रेस का हारी हुई सीटों पर फोकस, दिग्विजय जाएंगे शुजालपुर, कमलनाथ का बुंदेलखंड दौरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus