शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। जहां वे सागर में 100 करोड रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम स्थल का मंत्रियों के साथ जायजा लिया। बता दें कि प्रदेश में 16.5%, बुंदेलखंड में 22% और सागर में 21% एससी मतदाता हैं। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड की 26 सीट में से भाजपा ने 15, कांग्रेस ने 9 तो सपा-बसपा ने 1-1 सीट जीती थी।

सीएम शिवराज आज जाएंगे लहार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भिंड के लहार दौरे पर रहेंगे। जहां वे सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। सीएण सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। दोनों नेता जनदर्शन में भी शामिल होंगे।

MP की सियासत में राम गमन पथ योजना की एंट्री: CG में भूपेश सरकार में प्रोजेक्ट को लेकर हुए कामों को एमपी में प्रमोट करेगी कांग्रेस, बीजेपी ने साधा निशाना

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज

मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर हरी झंडी मिलेगी। 263 नवीन स्थापित उन्नयित स्वास्थ्य संस्थाओं में पदों के सृजन की स्वीकृति के संबंध में चर्चा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिव के मानदेय बढ़ाये जाने के घोषणा को स्वीकृति का प्रस्ताव, किसान कल्याण योजना के तहत किश्त की राशि में वृद्धि किये जाने के संबंध में बैठक में चर्चा होगी। साथ ही छतरपुर जिले में उप तहसील सटई को तहसील बनाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा, जिला बालाघाट की परसवाड़ा तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन

बीजेपी चुनावी साल में कार्यकर्ताओं को साधने में जुटी हुई हुई है। प्रदेश के 230 विधानसभाओं में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा जाएंगे, जहां वे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओं में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

MP में कांग्रेस को लगा झटका: पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छाया मोरे ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह, अब BJP में शामिल होने की अटकलें

सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेगी कांग्रेस

पीसीसी चीफ कमलनाथ 18 अगस्त को आरोप पत्र जारी कर सकते हैं। कांग्रेस का आरोप प्रदेश के हर विभाग में अनियमितताएं, सरकार के सभी विभाग के मंत्रियों के अनियमितता और भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों को जनता के बीच में लाने की तैयारी है। कांग्रेस ने विभाग वार आरोप पत्र तैयार किया है। पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी।

बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक

आज बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक होगी। जिसमें जयंत मलैया, प्रभात झा, हेमंत खंडेलवाल शामिल होंगे। बता दें कि भाजपा घोषणा पत्र समिति की आज पहली बैठक होगी। समिति इसके बाद अलग अलग वर्गों के साथ मीटिंग करेगी।

भाजपा का सोशल मीडिया पर फोकस

सीएम हाउस में आज बीजेपी के सोशल मीडिया वारियर्स की ट्रेनिंग होगी। यह ट्रेनिंग करीब 2 घंटे की होगी। जिसमें सभी जिला समन्वयकों को बुलाया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus