शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज से 622 प्राइवेट अस्पताल (private hospital) आज से आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से इलाज नहीं करेंगे। प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर बड़ा असर पड़ेगा। यूनाइटेड प्राइवेट हॉस्पिटल्स डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने इलाज नहीं करने का ऐलान किया है। भोपाल के 70 के करीब निजी हॉस्पिटल आज से आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद कर देंगे। आर्थिक रूप से कमजोर आयुष्मान कार्ड धारी लोगों को इलाज नहीं मिलेगा। निजी अस्पतालों ने आयुष्मान इलाज का फंड 15 महीने से जारी न करने का आरोप लगाया है।

यूनाइटेड प्राइवेट हॉस्पिटल्स डायरेक्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक जेपी पालीवाल ने बताया कि अति गंभीर मरीजों को इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोग हमारी मजबूरी समझने की कोशिश करें। हमें फरवरी 2022 से आंशिक पैसा नहीं मिला है। कुछ अस्पतालों की गलती के कारण सब क्यों भुगते।

CM शिवराज ने कमलनाथ को बताया बड़ा उद्योगपति: कहा- उनके पास हवाई जहाज, दौलत-संपत्ति इसलिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, मेरे पास जनता का प्यार, PCC चीफ ने किया पलटवार

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बातचीत का निमंत्रण

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary) ने आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं करने वाले अस्पताल संचालकों को बातचीत का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मैंने आयुष्मान कार्ड को लेकर समीक्षा की थी। 31 मार्च तक अधिकतर अस्पतालों को आयुष्मान योजना के पैसे दिए गए। कुछ अस्पताल जो बच गए उनको भी जल्द पैसा आवंटित किया जाएगा। अगर किसी अस्पताल संचालक को दिक्कत है, तो आकर हमसे बात करें।

मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ का प्रदेशव्यापी आंदोलन: आज भोपाल के अंबेडकर पार्क में धरना देंगे कर्मचारी, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर 5 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल

आयुष्मान योजना पर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (P. C. Sharma) ने कहा कि आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के कारण कई अस्पताल बंद हो गए। आयुष्मान योजना पूरी तरीके से फैल हो गई। सरकार बिल देखकर अस्पतालों को फंड जारी करे। पैसा कौन खा जाता है, इसकी जांच होना चाहिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus