शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया। इतना ही नहीं टक्कर के बाद कुछ दूर तक महिला को घसीटते हुए ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस भयावह हादसे का वीडियो भी सामने आया है। यह पूरी घटना सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, हाईवे पर एक महिला स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। इस दौरान उसके पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया। जिससे स्कूटी सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक चालक मौके से भाग निकला। यह पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें: 6 साल की मासूम बच्ची को डंपर ने कुचला, मौतः गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर ट्रक में की तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतिका की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल सेवनिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: मौत की मंडी! नीमच में लोडिंग टेम्पो ने किसान को कुचल डाला, मंदसौर से उपज लेकर आया था

आपको बता दें कि प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है। रोड पर फर्राटे भर रहे गाड़ियों के चलते कई लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद प्रशासन इन हादसों पर लगाम नहीं पा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H