भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री सक्रिय है। प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों के लगातार दौरे जारी है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को तीन केंद्रीय मंत्री एमपी के दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर तो वहीं अनुराग ठाकुर भोपाल, रीवा और कटनी के दौरे पर रहेंगे।
सिंधिया का ग्वालियर दौरा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जहां वे LNIPE यूनिवर्सिटी में फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए छात्रों से मुलाकात करेंगे। जयारोग्य अस्पताल पहुंचकर बीमार छात्रों हाल जानेंगे। इसके साथ ही शहर में आयोजित करोड़ों की विकास परियोजनाओ के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। सिंधिया SDM कार्यालय और जनकताल जीर्णोद्धार का भूमिपूजन भी करेंगे।
MP के पूर्व विधायक को बड़ी राहत: आरोप सिद्ध नहीं होने पर कोर्ट ने किया दोषमुक्त, ये है पूरा मामला
ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल के जारी निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे। लोकल कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद ग्वालियर एयरपोर्ट से भोपाल जाएंगे। सिंधिया भोपाल में कुछ देर रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इंदौर दौरे पर केंद्रीय रेल मंत्री
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरे पर आज सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे। जहा वें भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा एक में स्थित लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के विस्तार से जुड़े निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार का काम 2 साल में पूरा होगा। ताकि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर ज्यादा गाड़ियों का स्टॉपेज हो सके। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक और स्मार्ट बनाए जाने की कवायद की जा रही है।
एमपी आएंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एमपी के दौरे पर रहेंगे। वे भोपाल, रीवा और कटनी जाएंगे। दोपहर 12.15 बजे रीवा और दोपहर 2 बजे कटनी में प्रबुद्वजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 6.20 बजे भोपाल पहुंचेंगे। जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं रात 9.50 बजे भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक