राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। वहीं इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। बाहरी नेताओं के मध्य प्रदेश में उतरने पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के चारों खाने चित्त करने का प्लान है। 

शर्मा ने कहा कि इनके सहयोग से एमपी में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत होगी। चुनावी प्रबंधन की दृष्टि से इनका काम रहेगा। इन्होंने कई चुनाव जीते हैं कई चुनाव लड़ाए हैं। सभी नेता पारंगत हैं। संभाग और जिला स्तर पर इनकी जिम्मेदारी रहेगी। पहले चरण में 57 बाहरी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

MP में BJP की बड़ी बैठक: 50 से अधिक बाहरी नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी, UP के डिप्टी सीएम भोपाल में डालेंगे डेरा, चुनाव को लेकर दिग्गजों का मंथन जारी

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर वीडी शर्मा ने कही ये बात 

वहीं कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि कैलाश जी ने कहा है मैं तो काम में लगा था। सरकार बनाने के लिए हमें दिन-रात एक करना है। कैलाशजी ने ये नहीं कहा कि चुनाव लड़ना नहीं चाहता। संगठन में जो नेतृत्व काम देता है, वह सोच समझकर काम देता है और संगठन का निर्णय सभी स्वीकार करते हैं। केंद्रीय नेतृत्व जिसको कहेगा वह उतरेगा। 

ग्वालियर उपद्रव मामले में एक्शन जारी: कांग्रेस विधायक और नेताओं पर FIR, 11 उपद्रवियों को भेजा जेल, फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

उज्जैन दुष्कर्म मामले में दरिंदे को फांसी की सजा दी जाए- VD शर्मा  

वहीं, महाकाल की नगरी उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में वीडी शर्मा ने कहा कि दरिंदे को फांसी की सजा दी जाएगी। इस प्रकार की घटना दुर्भाग्य से भी दुर्भाग्य जनक है। दरिंदों को फांसी की सजा मिलेगी। किसी भी कीमत पर उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। कड़े से कड़े प्रावधान करेंगे। अपराधी कोई भी हो बच नहीं पाएगा।

VD SHRMA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus