सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कार्तिकेय ने कहा कि दिग्विजय सिंह वरिष्ठ नेता, दो बार के सीएम और राष्ट्रीय महासचिव अगर मुझे फॉलो करते हैं, मेरी स्पीच सुनते है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। वहीं कार्तिकेय ने कहा कि बुधनी की जनता को आपके शासनकाल से डर लगता है।
दिग्विजय मेरे बयान को नजदीकी से देखते है यह प्रसन्नता का विषय- कार्तिकेय
कार्तिकेय चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह का सम्मान करता हूं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है और महासचिव भी रहे है। सचमूच मेरे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि चाचा साहब मुझे और मेरे बयानों को इतनी नजदीकी से देखते है, इसके लिए उनका आभार है। दूसरी तरफ जहां उनके बयानों, कांग्रेस के नेताओं के बयानों का सवाल है तो ये सब डरने डराने की बाते करते हैं।
कार्तिकेय बोले- डर आपके शासनकाल से लगता है
कार्तिकेय ने कहा कि अगर डर किसी को लगता है तो बुधनी की जनता को आपके उन 10 सालों से लगता है। जिसमें आपने ने प्रदेश को विनाश की कागार पर छोड़ दिया था। अगर डर किसी को लगता है तो टूटे गड्ढे वाली सड़कों से लगता है। डर किसी को लगता है मुश्किल से बिजली आने वाली हालातों से, डरते हम आपके शासनकाल से है। सीखना हम आपसे भी चाहते थे, लेकिन 10 सालों में कोई ऐसा काम हुआ नहीं, जिससे हम सीख सखे।
शिवराज सिंह के बेटे के बयान से सियासत गर्म
दरअसल, बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय प्रचार में जुट गए हैं। हाल ही में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उनके एक बयान से प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कार्तिकेय ने कहा कि बुधनी विधानसभा में अगर कांग्रेस का प्रत्याशी जीत गया तो एक भी ईंट नहीं लगेगी। उन्हें नसीहत देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी से इस प्रकार का भाषण मत दो। आप मेरे पुत्र नहीं पौत्र समान हैं। अपने पिता शिवराज सिंह चौहान से सीखो।
दिग्विजय सिंह ने किया था पलटवार
कार्तिकेय के बयान पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मैंने इस प्रकार का बयान अब तक नहीं दिया। दिग्विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कार्तिकेय अभी से इस प्रकार का भाषण ना दो। अपने पिता शिवराज सिंह चौहान सेसीखो। लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों मिल कर भारत निर्माण में सहयोग करते हैं। 10 साल तक मैं मुख्य मंत्री रहा लेकिन मैंने इस प्रकार की भाषा का कभी उपयोग नहीं किया आपके पिता गवाह हैं।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m