शब्बीर अहमद, भोपाल/मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर देखने को मिल रहा हैं! प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इधर मुरैना जिले में भयंकर आंधी और बारिश से 2 मंजिला मकान गिर गया। जिसमें 2 महिलाएं घायल हो गई।

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उज्जैन संभाग, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ इंदौर, दमोह, सागर, छतरपुर टीकमगढ़, निवाड़ी, शहडोल, जबलपुर संभाग और पन्ना जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं रायसेन, विदिशा, रतलाम, सीहोर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में तेज हवा चलने की संभावना है।

मुरैना बारिश से गिरा दो मंजिला मकान, दो महिलाएं घायल

प्रदेश के मुरैना जिले में बिपरजॉय का असर देखने को मिला है। जिले में बिपरजॉय के चलते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। सिहोनिया थाना क्षेत्र के पार्थ का पुरा गांव में भयंकर आंधी और बारिश से रामअवतार तोमर का 2 मंजिला मकान गिर गया। जिसमें राजबाला तोमर और शिखा तोमर दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।

वहीं सुरजनपुर गांव में 3 मंजिला मकान गिरा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। माता बसैया थाना क्षेत्र के तिवारी पुरा महुआ जलभराव से गांव टापू बन गया। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus