राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात बवाल मच गया। शादी समारोह में पत्थरबाजी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नौ लोगों पर FIR दर्ज कर पांच को मौके से गिरफ्तार किया। चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह पूरा मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोहेफिजा क्षेत्र के खानूगांव के बागो बहार में शादी समारोह पार्टी चल रही थी। तभी अचानक पत्थरबाजी होने लगी। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। शादी समारोह में शामिल एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसका मेडिकल पुलिस ने कराया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी जिससे झगड़े की शुरुआत हुई मोहतसिम मोहम्मद खान भी घायल हुआ है।

ये भी पढ़ें: पति ने की पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश: गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, कहा- उसका किसी और से चक्कर…

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सिगरेट गुटखा खरीदा था। पैसा फोनपे से दे रहे थे। आरोपी ने नगद पैसे मांगे जिसको लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ गया और पत्थरबाजी, धक्कामुक्की मारपीट में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही कोहेफिजा और शाहजहानाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अगर समय पर नहीं आती तो बवाल और बड़ा हो जाता।

ये भी पढ़ें: स्कूल में महिला रसोइया संग शिक्षक की गंदी करतूत: अश्लील हरकत कैमरे में कैद, गर्ल्स हॉस्टल में आपत्तिजनक सामग्री मिलने से मचा हड़कंप

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया और धारा 296 बी 115(2) 351(2) एवं 3,(5) में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में और भी गंभीरता से विवेचना जारी है। गिरफ्तार हुए 5 आरोपी- मोहतसिम मोहम्मद खान, फैसल, मुक्तकिम, एहतेशाम और अज़हरुद्दीन सभी खानूगांव निवासी कोहेफिजा थाने में बंद है। इस मामले में और भी खुलासा बाकी है। इस पूरे मामले में एसीपी अनिल बाजपेई के निर्देश पर थाना प्रभारी के जी शुक्ला शीघ्रता से कार्यवाही कर रहे हैं। पुलिस टीम बनाकर अन्य आरोपियों की तलाशी की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H