शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बदमाश मुख्तार मलिक का बेटा यासीन मलिक अपने पिता के नक्शे कदम पर चल पड़ा है. इंजीनियरिंग के छात्र को भोपाल टीआईटी कॉलेज के सामने अगवा कर मारपीट की. इतना ही नहीं शहर की सड़कों पर कार में मारपीट कर घुमाया और रत्नागिरी चौराहे पर फेंक दिया. हालांकि घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है, जबकि दो अभी भी फरार हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पिपलानी थाना क्षेत्र का है. 20 वर्ष पीड़ित छात्र सिद्धार्थ भूषण रत्नागिरी पिपलानी का रहने वाला है. वह टीआईटी कॉलेज से बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है. गुरुवार को उसके कॉलेज की छुट्टी थी, लेकिन वो कॉलेज के एक कार्यक्रम में पहुंचा था. दोपहर करीब दो बजे जब वह कॉलेज के गेट से बाहर आया, तो यासीन मलिक और उसके कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र दोस्त यश खरे ने उसे आवाज दी, लेकिन वो चलता बना.

MP Crime News: खंडवा मेडिकल कॉलेज में नशेड़ी रईसजादों का बवाल, कटनी में नशे में मदमस्त वर्दीधारी ने मचाया तांडव, मुरैना में बदमाशों ने लूटी 15 किलो चांदी

मारपीट कर फेंका, एक गिरफ्तार

जिसके बाद मुख्तार मलिक का बेटा यासीन मलिक अपने साथियों के साथ उसे पीछा कर पकड़ लिया. उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. सड़क पर घुमाते हुए पीटते रहे. सिद्धार्थ भूषण को पीटने के बाद रत्नागिरी चौराहे पर फेंक दिया. इसकी शिकायत पर मुख्तार मलिक के बेटे यासीन मलिक समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है. कॉलेज की किसी लड़की के चक्कर में यह घटना होना बताया जा रहा है.

भोपाल गैस त्रासदी के 38 साल: धर्म ग्रंथों का पाठ कर दी गई श्रद्धांजलि, CM शिवराज बोले- वो दृश्य भुलाए नहीं भूलते, जिम्मेदारों को मिलनी चाहिए सजा

गैंगवार में मुख्तार मलिक की हुई थी मौत

बता दें कि कुछ महीने पहले ही भोपाल के अपराधी मुख्तार मलिक की राजस्थान के झालावाड़ में गैंगवार में गोली लगने से मौत हो गई थी. 1995 में भोपाल कोर्ट में हुई गैंगवार के बाद मुख्तार मलिक देश भर में मशहूर हुआ था. 61 साल की उम्र में तीन जिलों में 58 मामले दर्ज थे. अब बेटा यासीन मलिक भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल पड़ा है. अपराध की दुनिया में कदम रख लिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus