शब्बीर अहमद, भोपाल। थाईलैंड के फुकेट में मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के कर्मचारियों के ग्रुप टूर पर गए भोपाल के दो युवकों को तेज समुद्री लहरों ने निगल लिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को रेस्क्यू टीम ने किसी तरह बचा लिया। मृतक युवक का नाम अंकित साहू है, जो गढ़ाकोटा के निवासी थे। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

कंपनी के आयोजित थाईलैंड ट्रिप पर गए ग्रुप में भोपाल के कई युवक शामिल थे। फुकेट के समुद्र तट पर नहाते समय अचानक उठी तेज लहरों ने अंकित साहू और उनके साथी निकेश को बहा लिया। निकेश को स्थानीय रेस्क्यू टीम ने तुरंत बचाया, लेकिन अंकित को बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं। अंकित (उम्र लगभग 25-30 वर्ष) गढ़ाकोटा के एक प्रतिष्ठित परिवार से थे और मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी में कार्यरत थे।

READ MORE: हिंदू युवती के घर में पकड़ाया मुस्लिम युवक: बजरंग दल ने की जमकर पिटाई, पुलिस ने प्रतिबंधित धाराओं में किया केस दर्ज 

इस घटना की जानकारी पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को मिलते ही उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया। गोपाल भार्गव ने तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय को पूरी जानकारी साझा की, जिसके बाद प्रशासन ने शव को भारत लाने की प्रक्रिया तेज कर दी। एसीएस नीरज मंडलोई ने थाईलैंड सरकार और भारतीय दूतावास के साथ समन्वय स्थापित किया।

सीएम कार्यालय की तत्परता 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने फौरन एक्शन लेते हुए थाईलैंड में भारतीय दूतावास से संपर्क किया। सभी औपचारिकताओं के बाद अंकित साहू का पार्थिव शरीर 1 नवंबर को भारत पहुंचेगा। शव भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद गढ़ाकोटा ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार होगा।

क्षेत्र में शोक की लहर 

गढ़ाकोटा में अंकित के निधन की खबर फैलते ही पूरा इलाका सन्नाटे में डूब गया। परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी शोक संतप्त हैं।  पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “यह दुखदायी हादसा है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H