शब्बीर अहमद, भोपाल। टी-20 वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत आज (17 अक्टूबर) से होने जा रही है. यूएई और ओमान में होने वाले इस वर्ल्डकप का पहला मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाना है. इस टी-20 वर्ल्ड कप में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयान खान को भी जगह मिली है. हालांकि वे भारतीय टीम की जगह ओमान देश से खेलेंगे.

अयान खान राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं. वे आज होने वाले पहले मैच में ओमान की टीम से खेलेंगे. अयान खान ने तीन साल पहले से ओमान से खेलना शुरु किया था. अयान खान ओमान से खेलने वाले दूसरे भारत नागरिक होंगे. अयान ओमान की एक कंपनी में HR पद पर कार्यरत हैं.

आयन खान के वर्ल्डकप में खेलने पर माता-पिता और भाई ने खुशी जताई है. हालांकि पिता का कहना है कि भारत से खेलता तो अच्छा लगता. उनके भाई ने कहा कि इंडिया में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन है. वहीं मां ने खुशी जताते हुए कहा कि बेटे के लिए दुआ करुंगी.  उन्होंने कहा कि परिवारिक स्थिति कुछ खराब हो गई थी इसलिए मजबूर में फैसला लिया.

अयान भारत के एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेटर होंगे, जिनके परिवार के 12 लोग इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर हॉकी खेल चुके हैं.  जबकि अयान खुद क्रिकेटर हैं. वे दो भाई हैं और दोनों ही मप्र के स्टेट लेवल क्रिकेट का हिस्सा रह चुके हैं. अयान के पहले सीहोर एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर रहे मुनीश अंसारी भी ओमान की राष्‍ट्रीय टीम में खेल चुके हैं.

वर्ल्ड टी-20 का मुक़ाबला 29 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 16 टीमों के बीच 45 मुक़ाबले खेले जाएंगे. 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है और इसका फ़ाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.