शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल का मास्टर प्लान अब नए सिरे से बनाया जाएगा। नगरीय प्रशासन विभाग ने तीन वर्ष पहले बने भोपाल मास्टर प्लान का प्रारूप निरस्त कर इससे पुनः बनाने के लिए समिति का पुनर्गठन कर दिया है। इसमें भोपाल नगर निगम महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, लोकसभा सदस्य, भोपाल के सभी विधायक, भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष, 74 ग्रामों के सरपंच, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधि सदस्य बनाए गए हैं।

BREAKING: प्रशासन ने 7 कोचिंग संस्थान को किया सील, सामने आई ये वजह

वहीं इसमें नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल के संयुक्त संचालक समिति के संयोजक होंगे। सीएम मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर ये परिवर्तन किया गया है। मास्टर प्लान की प्लानिंग और डिजाइनिंग सही हो इसके लिए कमेटी में अधिकारियों के अलावा आर्किटेक्ट, इंजीनियर भी शामिल किए गए है। 

MP में न्यूनतम मजदूरी दर को लेकर सरकार ने बनाई कमेटी, सलाहकार बोर्ड के जरिए तय होगी मजदूरों की राशि 

शहर के भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखकर मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश अधिकारियों दिए गए हैं। बता दें कि 20 साल से अटका भोपाल का मास्टर प्लान अगस्त में जारी होना था। लेकिन जनप्रतिनिधियों की नाराजगी के चलते मास्टर प्लान निरस्त कर नए सिरे से बनाया जाएगा। भोपाल का नया मास्टर प्लान 2047 की अनुमानित आबादी के आधार पर तैयार होगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m