भोपाल. मिसरौद के एक अपार्टमेंट में करीब 12 घंटे से ज्यादा वक्त तक चले बंधक संकट समाप्त हो गया है. यहां के फॉच्र्यून डिवाइन सिटी के फ्लैट नम्बर 503 शाम करीब 7 बजकर 12 मिनट में बंधक बनी विभा श्रीवास्तव और आरोपी युवक रोहित सिंह बाहर निकले. बाहर निकलने के बाद रोहित ने कहा कि वे दोनों शादी करना चाहते हैं. वहीं विभा ने भी कहा कि वो तैयार है लेकिन फिलहाल उसे इलाज की जरूरत है. उसे अस्पताल ले जाया गया है.

वहीं पुलिस ने आरोपी रोहित के विरुद्ध पुलिस पर हमला करने पर धारा 307, 353, 332  एवं युवती को बंधक बनाकर धमकी देकर प्राणघातक वार करने पर धारा 307, 342, 452, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

इससे पहले आज शुक्रवार सुबह एक फिल्मी स्टाइल की किडनैपिंग हुई.  मूलत: अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला रोहित सिंह नामक युवक ने फ्लैट नम्बर 503 में रहने वाली युवती को बंधक बना लिया.

बताया जा रहा है कि रोहित और युवती, मुंबई में एक फिल्म स्टूडियो में काम करते थे. इसी दौरान रोहित, युवती से प्यार करने लगा था. युवती भोपाल में रहने वाले अपने परिवार के पास वापस लौट आई, तो एक दिन रोहित भी उसके घर पहुंच गया. और युवती से मिलने की कोशिश की जब उसने इससे इनकार किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा.

युवती ने इस घटना की रिपोर्ट भी मिसरोद थाने में दर्ज करवाई थी. मिसरोद पुलिस द्वारा पूर्व में रोहित को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. आज गुरुवार सुबह रोहित अचानक युवती के फॉच्र्यून डिपाइन सिटी स्थित फ्लैट नम्बर 503 में आ पहुंचा. यहां पर रोहित ने युवती के परिजनों के साथ पहले तो मारपीट की, बाद में देशी कट्टा अड़ाकर रोहित ने युवती को कमरे में कैद कर लिया था. घटना की जानकारी मिलते ही इस फ्लैट के बाहर पुलिस और मीडिया का जमावड़ा लग गया. दिनभर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दोनों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे. उन्हें इस काम में 12 घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद कामयाबी मिली.