शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मुख्य सड़क अचानक धस गई। सड़क धसने से गहरा गड्ढा हो गया। देखने से ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई सुरंग है। वहीं पानी बहता देख लोग इसी तुलना झरने से कर रहे है। गनीमत रही कि जब सड़क धसी तब वहां कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
यह पूरा मामला महाराणा प्रताप नगर का है। एमपी नगर की मुख्य सड़क अचानक बारिश में धसी गई। कुछ दिनों में ही सड़क ऐसी धसकी कि गहरी सुरंग बन गईं। सड़क धसकने के समय कोई राहगीर वहां मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यह सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और इसके नीचे एक पुराना नाला बह रहा है।
ये भी पढ़ें: MP इंदौर बायपास की सड़कें बनी ‘बैटल ग्राउंड’: अब आम आदमी को बनना पड़ रहा है ‘आयरन मैन’
इन सबके बीच एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के उस बयान की भी चर्चा हो रही है। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे रहेंगे।’ आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर से ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी है। भोपाल शहर में सड़क धसने के बाद एक बार फिर कई तरह के सवाल उठने लगे है। जब राजधानी का यह आलम है तो प्रदेश के अन्य जिलों के हाल का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है।
ये भी पढ़ें: सीवर लाइन बनी मौत का गड्ढा! ठेकेदार की लापरवाही से दो मजदूर मिट्टी में दबे, रेस्क्यू जारी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें