प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। भोरमदेव शक्कर कारखाना के नियमित कर्मचारी डीएम में बढ़ोतरी की मांग पर शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए. कारखाना में पेराई बंद होने से नाराज गन्ना किसानों ने नेशनल हाइवे पर गन्ने से भरे ट्रैक्टर खड़ा कर चक्काजाम कर दिया है. चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.

भोरमदेव शक्कर कारखाना के हड़ताली कर्मचारियों का पक्ष स्पष्ट करते हुए कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि कर्मचारियों को छठवें वेतनमान के हिसाब से तनख्वाह दी जा रही है, जिस पर हम 36 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : आम जनता की जेब से जुड़ी खबर: गर्मी के मौसम में भारी भरकम बिजली बिल से हैं परेशान, तो ऐसे बचें 

उन्होंने बताया कि प्रबंधन की ओर से किसी अधिकारी ने कर्मचारियों से अब तक कोई चर्चा नहीं की है. वहीं बोड़ला एसडीएम चर्चा के लिए आए थे, उन्होंने काम शुरू करने की बात कही थी, लेकिन हमने स्पष्ट किया कि जब तक हमारी मांगों को पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा.