कवर्धा। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने की स्थापना के बाद क्षेत्र के गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति में बहुत उन्नयन हुआ है. अपनी स्थापना से ही कारखाना क्षेत्र के गन्ना किसानों के सहयोग से नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है. सत्र 2023/24 में 12300 किसानों ने कारखाने में गन्ना बिक्री की है जिसकी एफआरपी की राशि कुल 113 करोड़ रुपये होती है जिसमें से 107 करोड़ रुपए का भुगतान कारखाना द्वारा किसानों को कर दिया गया है और शेष 06 करोड़ राशि का भुगतान भी कारखाना की ओर से अति शीघ्र किए जाने की बात कही है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना की ओर से 388828 मैट्रिक टन गन्ने की खरीदी की गई है जो कि पिछली बार से लगभग 40 हजार मैट्रिक टन अधिक है. साथ ही कारखाना की स्थापना के समय से लेकर अब तक की सर्वोच्च रिकवरी दर 12.50 प्रतिशत हासिल करने का कीर्तिमान स्थापित किया है. कारखाना प्रबंधन द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समय पर किसानों को गन्ना भुगतान और रिकवरी की राशि का भुगतान करने के लिए गन्ना कारखाना प्रबंधन प्रतिबद्ध है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक