कवर्धा. कबीरधाम जिले में दो साल बाद भोरमदेव महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. चैत्र महीने के तेरस के दिन आयोजन होने वाले इस मेले में सुबह से ही लोगों की खूब भीड़ लगी रही. छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, रीति रिवाजों, शास्त्रीय संगीत, बैगा नृत्य के साथ ही महोत्सव का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे लेजर लाइट शो को लोगों द्वारा खूब पंसद किया गया. वहीं बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पंडित और छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने रात तक शमा बांधे रखा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से पूर्व ही इस एतेहासिक महोत्सव का आयोजन होते आ रहा है. इस बार महोत्सव का शुभारंभ किसी विशेष गणमान्य व्यक्ति के हाथों न होकर जिले के मंदिरों के पुजारियों के हाथों ही कराया गया. शाम के समय भस्म आरती के साथ रुद्राभिषेक हुआ, वहां के प्राचीन तालाब में दीपदान किये गए.

महोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में मंदिरों के पुजारी ही होंगे. इस अवसर पर इंडियन आइडल फेम व बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारों एवं उनकी पूरी टीम द्वारा प्रस्तुति किया जाएगा. साथ ही छत्तीसगढ़ के कलाकार अनिल मानिकपुरी, शास्त्रीय गायन प्रदीप चौबे के गीत संगीतो के महफिल के साथ ही महोत्सव का समापन होगा.