Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने में अब ज्यादा समय नहीं है. एक तरफ एनडीए, दूसरे तरफ इंडिया गठबंधन, तो तीसरे तरफ जनसूराज जमीनी स्तर पर पूरी तरह से चुनाव को लेकर तैयारियों मेँ जुट गया है. 2019 बिहार विधानसभा की अगर बात कर ले, तो भोरे विधानसभा की इस सीट पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. हालांकि नीतीश से खफा चिराग की पार्टी इस सीट पर कोई बड़ा फेरबदल नहीं कर पाई और 5 हजार वोट पर चिराग की पार्टी सिमट कर रह गई.

त्रिकोणीय मुकाबला होना निश्चित

वहीं, जेडीयू कोटे से आए पूर्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुनील कुमार पर भोरे विधानसभा की जनता ने भरोसा दिखाया और उन्होंने माले से लड़े अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र पासवान को 467 वोटो से मात दे दी, लेकिन इसी कड़ी में अब भोरे विधानसभा का यह सीट अब हॉट सीट बनते नजर आ रहा है. जन सुराज की बढ़ती दावेदारी से ऐसा लग रहा है कि इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होना निश्चित है. खैर यह तो चुनाव परिणाम के नतीजे बताएंगे की जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा. विधानसभा में जनसुराज की बढ़ती तैयारियां इस सीट पर किसको नुकसान पहुंचाएगी. यह नतीजे पर छोड़ देना ही बेहतर होगा. 

15 जून के बाद होगा प्रत्याशी के नाम का घोषणा 

एक तरफ जनसुराज से विधानसभा में टिकट को लेकर कटेया से मनोज बैठा, संजय सुमन, भोरे से प्रीति किन्नर और गोपालगंज की महिला डॉक्टर के मंजू प्रबल दावेदारी ठोक रही हैं, लेकिन इन सबके बीच भोरे विधानसभा की अगर बात कर ले तो जनसुराज की नेत्री प्रीति किन्नर इस रेस में सबसे आगे है. वहीं के मंजू को लेकर भोरे विधानसभा की आम जनता का कहना है कि डॉक्टर गोपालगंज में क्लीनिक चलती हैं. वह जनता की सेवा कैसे करेंगी. हम लोगों को नेता जमीनी स्तर का चाहिए, जो गरीबों की बात करता हो और सुख-दुख में शामिल हो. उनसे अच्छा तो प्रीति किन्नर है. वह लोगों के सुख-दुख में शामिल होती है. वहीं, जन सुराज के जिला अध्यक्ष राधा रमन मिश्रा के मुताबिक इस सीट पर 15 जून के बाद प्रत्याशी के नाम का घोषणा होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: शादी देखने गई नाबालिग के साथ गांव के ही लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, फिर…