दिल्ली। महाराष्ट्र में भाजपा के सीनियर लीडर नारायण राणे ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे पर लगाया है।
भाजपा ने शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद नारायण राणे ने बड़ा आरोप लगाया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उद्धव ठाकरे के पुत्र व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का हाथ था। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली सिर्फ अपने बेटे आदित्य ठाकरे को क्लीनचिट देने के लिए आयोजित की थी। राणे के इस आरोप के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच जंग और तीखी हो गई है।
नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला किया और कहा कि सुशांत सिंह और दिशा सालियान की आत्महत्या मामले की जांच अभी जारी है लेकिन उद्धव ठाकरे अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर अपने बेटे को क्लीनचिट देने में लगे हैं। उद्धव ठाकरे ने रविवार को दशहरा रैली में सुशांत सिंह मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि लोगों ने बिहार के बेटे के न्याय के लिए मेरे बेटे, मुंबई और मुंबई पुलिस के साथ महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की। राणे ने उद्धव के बयान पर कहा कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी कि किसने सुशांत सिंह की हत्या की थी और किसने दिशा सालियान के साथ दुष्कर्म किया था।