नई दिल्ली। देश का विख्यात विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है. इस बार विवाद परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की वजह से है. विवाद की वजह एमए इतिहास की परीक्षा में हलाला और तीन तलाक पर पूछे गए सवाल हैं. इन सवालों को लेकर विश्वविद्यालय में विवाद की स्थिति बन गई है. छात्रों ने इसे लेकर आपत्ति जताई है और प्रोफेसरों पर संघ की विचारधारा को थोपने का आरोप लगाया है.

एमए इतिहास प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में हलाला क्या है? और तीन तलाक के बारे में क्या जानते हैं? जैसे सवाल पूछे गए. इन सवालों को लेकर बीएचयू के इतिहास विभाग के छात्रों ने अपनी नाराजगी जताई है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसर आरएसएस की मानसिकता के हैं और वे इतिहास में हलाला और तीन तलाक जैसे सवाल पूछ कर अपनी संघीय मानसिकता को थोपने की कोशिश कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले यूनिवर्सिटी में राजनीति शास्त की परीक्षा में जीएसटी और कौटिल्ट के अर्थशास्त्र को लेकर सवाल पूछे गए थे. इसे लेकर भी जमकर विवाद हुआ था और अभी विवाद ठीक से थमा भी नहीं था कि हलाला और तीन तलाक ने एक बार फिर विश्वविद्यालय की फिजाओं में गर्माहट ला दी है.