वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने एक नई योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत पीएचडी रिसर्चस को एक सेमेस्टर (छह महीने) के लिए विश्वविद्यालय से बाहर देश के किसी प्रतिष्ठित संस्थान या अनुसंधान प्रयोगशाला में शोध अनुभव अर्जित करने का अवसर मिलेगा. शोधार्थी अपने प्रयोगात्मक, सैद्धांतिक और पेशेवर कौशल को विकसित करने के लिए भी इस अवधि का लाभ उठा सकते हैं. इस दौरान छात्रों को 15000 रुपए मासिक मेंटेनेन्स मिलेगा. इस योजना के माध्यम से बीएचयू के शोधार्थियों को विविधतापूर्ण व बहु-सांस्कृतिक और प्रतियोगी वातावरण में काम करने का मौका मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप वे शैक्षणिक व पेशेवर रूप से प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. यह योजना चोटी के संस्थानों के साथ सहयोगात्मक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लिए भी हितकारी होगी.
योजना के तहत चयनित शोधार्थी को 15000 रुपए मासिक मेंटेनेन्स भत्ता भी प्रदान किया जाएगा. ये भत्ता शोधार्थी की अन्य किसी फेलोशिप से अतिरिक्त होगा. कार्यक्रम के दौरान शोधार्थी को ड्यूटी पर माना जाएगा. ऐसे शोधार्थी जिन्होंने स्नातक और परास्नातक स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, पीएचडी कोर्सवर्क पूर्ण कर लिया है और अच्छे शोध पत्र प्रकाशित किये हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा, हम चाहते हैं कि हमारे पीएचडी विद्यार्थी अपनी थीसिस के लिए उच्च गुणवत्ता का शोध करें और खुद को भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रभावी ढंग से तैयार करें. इस योजना से वे एक विविधतापूर्ण और बहु-सांस्कृतिक वातावरण में काम कर पाएंगे व अत्यंत उपयोगी अनुभव अर्जित कर सकेंगे. प्रो. जैन ने कहा कि अपने विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों के लिए नए अवसर तैयार करना तथा नए आयाम उपलब्ध कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में से है और यह योजना विद्यार्थियों के प्रति हमारी इसी प्रतिबद्धता को परिलक्षित करती है.
इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, के अंतर्गत आरंभ यह योजना प्रो. डी. एस. पांडे की अगुवाई वाले प्रायोजित शोध एवं ऑद्योगिक परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा प्रबंधित की जाएगी. विश्वविद्यालय के मुताबिक बीएचयू ने अपने विद्यार्थियों व शोधार्थियों के शैक्षणिक व पेशेवर विकास के लिए अनेक नई पहल की हैं. इन पहलों का मकसद विश्वविद्यालय में उत्तम गुणवत्ता के शोध को प्रोत्साहित व पोषित करना भी है. विश्वविद्यालय द्वारा उठाए गए इन कदमों से विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों के लिए नए अवसर तो पैदा हो ही रहे हैं, नए आयाम भी खुल रहे हैं, जिससे वे भविष्य के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- Samastipur News: 12 मिनट में लूट लिया करोड़ों का माल, बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे गहने
- बीजेपी दफ्तर में मना विजय उत्सव: CM डॉ मोहन यादव बोले- यह जीत मोदी जी के प्रति जनता के विश्वास की जीत
- उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र , राज्य के फिल्म नीति की जमकर तारीफ, प्रदेश में शूटिंग लोकेशन की भरमार
- महाराष्ट्र समेत उपचुनावों में BJP की शानदार जीत: CM साय ने प्रधानमंत्री को दिया क्रेडिट, एक्स पर लिखा- PM मोदी का करिश्मा आज भी जनता के सर चढ़कर बोल रहा है
- आजादी के बाद पहली बार दरभंगा में किसी केंद्रीय वित्त मंत्री का होगा आगमन, 45 हजार लोगों को मिलेगा ऋण
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक