भुवनेश्वर : दिवाली की रात यूनिट 1 मार्केट बिल्डिंग में भूमिगत बाजार में भीषण आग लगने से कई कपड़े की दुकानें जलकर राख हो गईं। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
दिवाली के त्योहार के बीच गुरुवार देर रात मार्केट बिल्डिंग से यूनिट 1 हाट तक जाने वाले भूमिगत मार्ग में आग लग गई। आग की लपटें फैलने के साथ ही इलाके में कई कपड़े की दुकानें जलकर खाक हो गईं। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “जब आग लगी, तब हम अपने घरों में थे। मुझे नहीं लगता कि किसी पटाखे या मिट्टी के दीये की वजह से यह हादसा हुआ। शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ।”

सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। राजधानी पुलिस भी मौके पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने में करीब चार घंटे लग गए। हालांकि नुकसान का आकलन अभी किया जाना बाकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आग में लाखों रुपये का कीमती सामान नष्ट हो गया, क्योंकि दुकानें एक-दूसरे के काफी नजदीक थीं और उनमें ज्यादातर साड़ियां और कपड़े की दुकानें थीं, जिससे आग तेजी से फैल सकती थी।
- MP TOP NEWS TODAY: गणेश भक्तों का 2 करोड़ का इंश्योरेंस, MPPSC ने SC में लगाई काउंटर पिटीशन ली वापस, कलेक्टर को मारने दौड़े विधायक, भगवान महावीर स्वामी जी का 21 सौ सिक्कों से श्रृंगार, स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव में CM डॉ. मोहन हुए शामिल, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- अजब एमपी की गजब पंचायत: आंगनबाड़ी में नियुक्ति से लेकर स्थानीय निवासी तक में झोल, एसडीएम-तहसीलदार सभी को जानकारी लेकिन आंखें मूंदकर बैठे
- Bihar Top News Today: मंत्री और विधायक पर जानलेवा हमला, ‘तेजस्वी ने बिहार की जनता को मारा तमाचा’,स्कूल में छात्रा ने खुद को लगाई आग, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में जेबकतरों की एंट्री! सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- US tariff effect on Rajasthan: अमेरिकी टैरिफ से राजस्थान के उद्योगों में संकट: ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट और रेडीमेड वस्त्र सेक्टर पर पड़ सकता है बड़ा असर
- दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को गर्भपात की अनुमति देने में देरी करना अनुचित- इलाहाबाद हाईकोर्ट