भुवनेश्वर : दिवाली की रात यूनिट 1 मार्केट बिल्डिंग में भूमिगत बाजार में भीषण आग लगने से कई कपड़े की दुकानें जलकर राख हो गईं। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
दिवाली के त्योहार के बीच गुरुवार देर रात मार्केट बिल्डिंग से यूनिट 1 हाट तक जाने वाले भूमिगत मार्ग में आग लग गई। आग की लपटें फैलने के साथ ही इलाके में कई कपड़े की दुकानें जलकर खाक हो गईं। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “जब आग लगी, तब हम अपने घरों में थे। मुझे नहीं लगता कि किसी पटाखे या मिट्टी के दीये की वजह से यह हादसा हुआ। शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ।”
सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। राजधानी पुलिस भी मौके पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने में करीब चार घंटे लग गए। हालांकि नुकसान का आकलन अभी किया जाना बाकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आग में लाखों रुपये का कीमती सामान नष्ट हो गया, क्योंकि दुकानें एक-दूसरे के काफी नजदीक थीं और उनमें ज्यादातर साड़ियां और कपड़े की दुकानें थीं, जिससे आग तेजी से फैल सकती थी।
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा