भुवनेश्वर : पुलिस ने आज भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में दया नदी के किनारे से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। क्षत-विक्षत शव धउलि पुलिस सीमा के भीतर लिंगीपुर मिलन मैदान में दया पुल के पास मिला। गांव वाले सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।
हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि घटना करीब 10-12 दिन पहले हुई होगी। यह हत्या का मामला भी हो सकता है क्योंकि महिला के शरीर पर चोट के कई निशान थे। उसके शरीर के पास उसका सामान भी मिला।
सूचना मिलने पर धउलि पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। IIC पीके नायक ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
- 5 दिन की रिमांड में चैतन्य बघेल : ED के वकील सौरभ गुप्ता ने कहा- शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये चैतन्य को 13 करोड़ का हुआ लाभ, फैजल रिजवी बोले- गिरफ्तारी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित
- बड़ी खबर: रोड शो के दौरान घायल हुए प्रशांत किशोर, पसलियों में आई चोट, इलाज के लिए पटना रवाना
- EOW की बड़ी कार्रवाई: उप यंत्री और रोजगार सहायक को रिश्वत लेते दबोचा, इस काम के बदले सरपंच में मांगी थी 65000 की घूस
- मरीजों की उम्मीद बना छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय : 100 रुपए में हो रही आंखों की जांच, लंदन में डॉक्टर अभिषेक मेहरा ने रचा इतिहास
- 18 अक्टूबर तक चमक सकता है इन 4 राशियों का भाग्य: बृहस्पति गोचर से मिलेगा फायदा