भुवनेश्वर : पुलिस ने आज भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में दया नदी के किनारे से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। क्षत-विक्षत शव धउलि पुलिस सीमा के भीतर लिंगीपुर मिलन मैदान में दया पुल के पास मिला। गांव वाले सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।
हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि घटना करीब 10-12 दिन पहले हुई होगी। यह हत्या का मामला भी हो सकता है क्योंकि महिला के शरीर पर चोट के कई निशान थे। उसके शरीर के पास उसका सामान भी मिला।
सूचना मिलने पर धउलि पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। IIC पीके नायक ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
- अररिया में पीएम ने कहा, RJD और कांग्रेस जनता को दिया सिर्फ विश्वासघात, बिहार को अंधकार से निकालकर विकास की रोशनी में लाई हमारी सरकार
- बिहार चुनाव देखने पहुंचा 7 देशों का डेलिगेशन, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव के संचालन और पारदर्शिता को करीब से देखा
- दिल्ली के चांदनी चौक का बदलेगा नाम? बीजेपी नेता ने CM रेखा गुप्ता को लिखा पत्र
- Chhattisgarh Breaking News: 14 साल बाद बंदूक छोड़ मुख्यधारा में लौटी 17 लाख की इनामी नक्सली कमला सोरी
- फार्महाउस पर महिला से गैंगरेप: पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

