भुवनेश्वर : पुलिस ने आज भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में दया नदी के किनारे से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। क्षत-विक्षत शव धउलि पुलिस सीमा के भीतर लिंगीपुर मिलन मैदान में दया पुल के पास मिला। गांव वाले सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।
हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि घटना करीब 10-12 दिन पहले हुई होगी। यह हत्या का मामला भी हो सकता है क्योंकि महिला के शरीर पर चोट के कई निशान थे। उसके शरीर के पास उसका सामान भी मिला।
सूचना मिलने पर धउलि पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। IIC पीके नायक ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
- दिनदहाड़े युवक अपहरण-हत्या मामला: पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पार्षद की संलिप्तता से मचा हड़कंप
- सनकी आशिक का खौफनाक खेल! प्रेमिका को बंधक बनाकर मारी गोली, दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट आई थी
- CM साय ने गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का किया विमोचन, हाथी-मानव द्वंद रोकने में मददगार 6 वनकर्मियों को किया सम्मानित
- मौत निगल गई जिंदगीः अज्ञात वाहन ने मोपोड सवार युवक को मारी ठोकर, इलाज के दौरान उखड़ी सांसें
- शासकीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने नई पहल: CM साय की मौजूदगी में जिला प्रशासन, SECL और EDCIL के बीच हुआ एमओयू


